नागौर में कसूरी पान मेथी की अस्थाई मंडी की हुई शुरुआत, जानें किसानों का क्या होगा फायदा

नागौर: नागौर की कसूरी पान मेथी की खरीद दो दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद आज काश्तकारों और व्यापारियों के बीच वार्ता के बाद शुरू हो गई है. अठियासन के पास अस्थाई मंडी पर किसान अपनी कसूरी पान मेथी बेचान करने वाहनों के जरिए पहुचें बोली लगाकर खरीद की गई. 

पान मेथी की खेती करने वाले काश्तकार पिछले दिनो से अनाज मंडी की तर्ज पर पान मेथी की खरीद कराने की मांग को लेकर आंन्दोलन कर रहे थें देर रात्री कलक्ट्रेट पर किसानो ने प्रदर्शन किया था विरोध स्वरूप काश्तकारों ने व्यापारियों को माल देना बंद कर दिया था. काश्तकारों का कहना था कि उनके उपज की खरीद भी अनाज मंडी की तर्ज पर ही कराई जाए. 

आज नागौर एडीएम राकेश कुमार की वार्ता में कृषि मंडी सचिव रघुनाथ सिंवर वृताधिकारी ओ पी गोदारा व्यापार मंडल के सदस्य किसानो का प्रतिनिधि मंडल किसानों के प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन टिकट के जिलाध्यक्ष अर्जुन राम लोमरोड, पूर्व प्रधान राजेंद्र फिऱोदा, प्रेमसुख जाजड़ा मौजूद रहें.