मणिपुर में म्यांमा के दस नागरिक गिरफ्तार

इंफाल: मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले से म्यांमा की छह महिलाओं सहित दस नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. सभी नागरिकों ने बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश किया था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस को इलाके में म्यांमा के कुछ नागरिकों के होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर न्यू लमका शहर के वाल वेंग इलाके में रविवार दोपहर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया, "म्यामां के नागरिकों ने पुलिस कर्मियों को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया."

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी के अनुसार आठ नागरिक म्यामां के मोंगवा के रहने वाले हैं. सभी म्यामां से चूड़ाचांदपुर आए थे. सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अवैध अप्रवासियों को आश्रय देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी. मणिपुर, म्यांमा के साथ 398 किमी की अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है. सोर्स- भाषा