नई दिल्ली: बैटरी के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना संभव नहीं है. रोजमर्रा के काम में तरह-तरह की बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है. बैटरी से जुड़े इतिहास की बात करें तो इटली के महान वैज्ञानिक अलेसांद्रो वोल्टा ने 20 मार्च के दिन ही विश्व समुदाय को बैटरी के विकास से जुड़ी इस खोज के बारे में पहली बार बताया.
वोल्टा ने तांबे और जिंक की छड़ों को कांच के दो मर्तबानों में रखकर उन्हें नमक के पानी से भीगे एक तार से जोड़कर साबित किया कि इस भौतिक तरीके से बिजली बन सकती है.
देश दुनिया के इतिहास में 20 मार्च की तारीख पर दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
1351: मोहम्मद तुगलक शाह द्वितीय का सूरत में निधन.
1602: यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ऑफ नीदरलैंड की स्थापना.
1615: मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज़ महल के सबसे बड़े पुत्र दारा शिकोह का जन्म.
1739: नादिरशाह ने दिल्ली की सल्तनत पर कब्ज़ा किया. मयूर सिंहासन के गहने चोरी किये.
1800: अलेसांद्रों वोल्टा ने इलेक्ट्रिक बैटरी की खोज के बारे में सूचना दी.
1916: अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत का प्रकाशन.
1952: टेनिस खिलाड़ी आनंद अमृतराज का जन्म.
1956: ट्यूनीशिया को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली.
1970: संविधान सभा के सदस्य और प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा का निधन.
2006: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में है.
2014: लेखक पत्रकार खुशवंत सिंह का निधन.
2016: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा पहुंचे.
2021: भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ पर 3-2 से कब्जा किया.
2022: वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय किया. सोर्स-भाषा