शाहपुरा में गणेश पांडाल में अपशिष्ट मिलने से तनाव का मामला; संदिग्ध महिला का फूटेज आया सामने, पुलिस ने हिरासत में लिया

शाहपुरा में गणेश पांडाल में अपशिष्ट मिलने से तनाव का मामला; संदिग्ध महिला का फूटेज आया सामने, पुलिस ने हिरासत में लिया

भीलवाड़ा: शाहपुरा के गणेश पांडाल में अपशिष्ट मामले में सुबह से चल रहे तनाव के दौरान उस समय गर्माहट आ गई जब गणेश समिति द्वारा फुटेज की जांच करने पर एक महिला संदिग्ध सामने पायी गई. 

समिति की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर पांडाल के सामने रहने वाली संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया है. महिला के समुदाय विशेष की होने के कारण पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के बाद महिला को हिरासत में लिया है. महिला के घर के बाहर अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है.

एएसपी चंचल मिश्रा, डिप्टी रमेश तिवारी की अगुवाई में वहां पर जाब्ता तैनात है. महिला को हिरासत में लेने की सूचना पर शहर की भीड़ गणेश पांडाल पर जमा हो गई तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने व भ्रम की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया है. वहीं शहर में एक बार फिर से तनाव बनने पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.