जयपुर: विवादों में रहने के बावजूद राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर बढा दिया है. रजिस्ट्रार सहकारिता मंजू राजपाल ने अगले तीन महीने के लिए कार्यकाल बढाते हुए कमेटी को इस दौरान आरसीए के चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को एक बार फिर से कन्वीनर बरकरार रखा गया है.
विवादों की एडहॉक कमेटी को फिर दिया अभयदान:
-तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है आरसीए एडहॉक कमेटी का कार्यकाल
-पिछले साल 28 मार्च को गठित की गई थी एडहॉक कमेटी ने
-अब चौथी बार बढ़ाया गया है इस कमेटी का कार्यकाल
-हर बार तीन महीने में चुनाव कराने का दिया जाता है टारगेट
-लेकिन आज तक चुनाव के बारे में चर्चा तक नहीं की कमेटी ने
-भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी बने रहेंगे कमेटी के कन्वीनर
-मंत्री पुत्र धनंजय सिंह को कमेटी में बरकरार रखा गया है
-रतन सिंह, हरिश सिंह, धर्मवीर सिंह व विमल शर्मा भी कमेटी में कायम
पिछले साल जब आरसीए की कार्यकारिणी भंग की गई थी, तब तत्कालीन कार्यकारिणी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. अब एक साल से एडहॉक कमेटी ही प्रदेश में क्रिकेट को संचालन कर रही है, लेकिन इस पर भी लगातार आरोप लग रहे हैं. कभी खिलाड़ियों की चयन में धांधली का आरोप लगता है तो कभी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में घेरे में रहती है. खुद खेल परिषद ने भी एडहॉक कमेटी से हिसाब किताब मांगा है. कमेटी का मुख्य काम आरसीए का चुनाव कराना है, लेकिन वह इसमें अभी तक पूरी तरह फेल रही है. इसके बावजूद इस कमेटी का कार्यकाल लगातार बढाया जा रहा है. सदस्यों के आपसी विवाद के बावजूद किसी को बदला भी नहीं जाता.