जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 तो कल से शुरू हो गया, लेकिन इसके सामने की सड़क चौड़ी करने की कवायद शुरू नहीं हुई. सांगानेर चौराहे से लेकर करीब 1200 मीटर तक सड़क है.
60 से 70 फीट चौड़ी सड़क को 200 फीट चौड़ा प्रस्तावित किया जाना है. आगे जाकर निजी खातेदारी की भूमि पर निर्माण के कारण बीच में रास्ता बंद हो जाता है. इसके अलावा एयरपोर्ट के सामने दुकानें भी हटाई जानी है, लेकिन जेडीए ने अब तक सड़क को चौड़ा करने की कवायद शुरू नहीं की.
#Jaipur: एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 तो हो गया कल से शुरू
— First India News (@1stIndiaNews) October 27, 2024
लेकिन इसके सामने की सड़क चौड़ी करने की नहीं हुई कवायद शुरू, सांगानेर चौराहे से लेकर करीब 1200 मीटर तक है सड़क...#RajasthanWithFirstIndia @Jaipur_Airport @jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/HLBhSlIt0O
ऐसे में एयरपोर्ट टर्मिनल एक के गेट के सामने ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका है. यह सड़क सांगानेर चौराहे को सीधे महल रोड पर 7 नंबर बस स्टैंड से जोड़ती है. अब इसी टर्मिनल को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के शुरू किया गया.