Uttar Pradesh: लखनऊ में भयानक सड़क हादसा, एसयूवी ने स्कूटी को मारी टक्कर; पूरा परिवार खत्म

Uttar Pradesh: लखनऊ में भयानक सड़क हादसा, एसयूवी ने स्कूटी को मारी टक्कर; पूरा परिवार खत्म

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसे पेश आया जिसमें तेज गति से आ रही एक एसयूवी की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई.

यह दुर्घटना मंगलवार की रात उस समय घटी जब एसयूवी ने स्कूटी पर जा रहे परिवार को टक्कर मारी. पुलिस ने कहा कि दोपहिया वाहन उस एसयूवी के नीचे फंस गया और एसयूवी वाहन उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. उन्होंने बताया कि दंपति और उनके बच्चों को किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचना राम सिंह (35), उसकी पत्नी (32) और 10 वर्ष एवं सात वर्ष के दो बच्चों के रूप में हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. ट्वीट कर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. सोर्स- भाषा