उदयपुर : उदयपुर के गोगुंदा के छाली के कई गावों में आदमखोर पैंथर का आतंक जारी है. गांव में पैंथर की मूवमेंट से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. छाली गांव छावनी में तब्दील हो गया है. सेना के जवानों ने रात भर सर्च अभियान चलाया.
वन विभाग के लगाए पिंजरों के पास पैंथर की मूवमेंट नहीं हुई. 3 किमी के एरिया में वन विभाग के 80 जवान निगरानी रख रहे हैं. देर शाम गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने परिजनों से मिलकर सांत्वना जताई.
गोगुंदा SDM डॉ. नरेश सोनी की ग्रामीणों से अकेले जंगल नहीं जाने की अपील की है. मौके पर DFO अजय चितौड़ा, थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, BDO जितेंद्र सिंह राजावत,सायरा तहसीलदार कैलाश इडाणिया मौके पर मौजूद रहे.
#Udaipur #गोगुंदा के छाली के कई गावों में आदमखोर पैंथर का आतंक जारी
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2024
गांव में पैंथर की मूवमेंट से ग्रामीणों में भय का माहौल, छाली गांव छावनी में तब्दील,सेना के जवानों ने रात भर चलाया सर्च...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan pic.twitter.com/EySPrr3xKJ