Forbes Billionaires: टेस्ला के मालिक एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, फ्रांस के इस कारोबारी ने छोड़ा पीछे, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Forbes Billionaires: टेस्ला के मालिक एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, फ्रांस के इस कारोबारी ने छोड़ा पीछे, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्लीः टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है. इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में पहले नंबर से फिस्ल गए है. जबकि फ्रांस के कारोबारी एवं लग्जरी ब्रांड लुई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 207.6 बिलियन डॉलर के आसपास पहुंच गई है. वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 204.7 बिलियन डॉलर है. बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति मस्क से 3 बिलियन डॉलर ज्यादा हो चुकी है. बता दें कि  LVMH का शुक्रवार को मार्केट कैप बढ़कर 388.8 बिलियन डॉलर के पार चला गया था. वही टेस्ला का मार्केट कैप फिलहाल 586.14 बिलियन डॉलर है. ऐसे में बर्नार्ड अरनॉल्ट एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. 

फोर्ब्स के अनुसार अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर है. उनकी नेट वर्थ 181.30 बिलियन डॉलर है. चौथे स्थान पर लैरी एलिसन है. उनकी नेट वर्थ 142.20 बिलियन डॉलर है. वहीं 139.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. इसके बाद वॉरेन बफे, लैरी पेज, बिल गेट्स, सर्गी ब्रिन और स्टीव बाल्मर का नाम भी विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है. जबकि एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें नंबर पर है.