केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- कपड़ा निर्यात में वृद्धि के संकेत दिखाई देने लगे हैं

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- कपड़ा निर्यात में वृद्धि के संकेत दिखाई देने लगे हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि देश के कपड़ा निर्यात में वृद्धि के संकेत दिखाई देने लगे हैं. इससे पहले कई देशों में विदेशी मुद्रा के संकट और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बड़ी खेप जमा हो जाने के कारण उद्योग को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

कपड़ा मंत्री ने उम्मीद जताई कि कपास और धागे का निर्यात अप्रैल से फिर से शुरू हो जाएगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कपड़ा निर्यात में दो समस्याएं हैं. कई देश यूक्रेन युद्ध के बाद विदेशी मुद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने गैर-जरूरी आयात में कटौती की है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मिस्र के पास भुगतान के लिए विदेशी मुद्रा नहीं है. ऐसे में भारत से वहां 100 कंटेनर में भेजा गया माल लौटा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि कई देश बाहर से आयातित गैर-जरूरी वस्तुओं को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. गोयल ने कहा कि इसके अलावा कोविड महामारी के दौरान बड़ी खेप जमा हो गई. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के कारण महंगाई बढ़ गई. महंगाई और तनावपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के कारण लोगों ने खरीद कम कर दी. सोर्स- भाषा