नई दिल्ली : थाईलैंड और कंबोडिया के बीच का विवाद थम सकता है. दोनों देशों के नेता मलेशिया में मुलाकात करेंगे. संघर्षविराम पर मलेशियाई पीएम की मध्यस्थता में वार्ता होगी.
ट्रंप ने लड़ाई खत्म न होने पर व्यापार रोकने की धमकी दी थी. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मध्यस्थता की पेशकश की थी. दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) की अध्यक्षता का दायित्व मलेशिया के पास है.
ऐसे में दोनों देशों की प्रधानमंत्री आज मलेशिया जाएंगे. इस लड़ाई में अब तक 33 लोग मारे जा चुके और दो लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.