संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में भाग नहीं ले सके थरूर और तिवारी, भविष्य पर सवाल

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में भाग नहीं ले सके थरूर और तिवारी, भविष्य पर सवाल

नई दिल्लीः संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में थरूर और तिवारी भाग नहीं ले सके. दोनों सरकार की तरफ से विदेश में भेजे गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी के भविष्य पर सवाल है सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर के पास संसद में बोलने का प्रस्ताव भेजा गया था. 

शशि थरूर ने कहा कि अभी विदेश में सरकार का पक्ष रखकर आए हैं. लौटने के बाद अपने देश में सरकार की आलोचना करना ठीक नहीं है. हालांकि मनीष तिवारी बोलना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने मौका नहीं दिया.