बरसेगा धन...हरषेगा मन: धनतेरस के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत, दिवाली का त्योहार लेकर आया हर व्यक्ति के लिए खुशियां 

बरसेगा धन...हरषेगा मन: धनतेरस के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत, दिवाली का त्योहार लेकर आया हर व्यक्ति के लिए खुशियां 

जयपुर: धनतेरस के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हुई. दिवाली का त्योहार हर व्यक्ति के लिए खुशियां लेकर आया. जयपुर समेत प्रदेश के बाजारों में जमकर खरीदारी का दौर पिछले कई दिनों से जारी है. 

GST कटौती और बेहतर मानसून से बाजारों में फिर रंगत लौटी. इस बार धनतेरस पर देशभर में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी की बिक्री संभव है. पूरे त्योहारी सीजन में 5 लाख करोड़ से अधिक कारोबार का अनुमान है. 

गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, गारमेंट्स, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल,बर्तन में जमकर बिक्री होगी. 25 टन सोने और 1 हजार टन चांदी की बिक्री हो सकती है. धनतेरस पर राजस्थान में 20 हजार करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है. अकेले जयपुर में 5 से 6 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है.