रीट पेपर लीक मामले के कथित मास्टर माइंड को जेल, पाराशर के पास थी शिक्षा संकुल स्थित स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी

जयपुरः रीट पेपर लीक मामले के कथित मास्टर माइंड को जेल हो गई है. प्रदीप पाराशर रीट पेपर लीक मामले का कथित मास्टर माइंड है. रीट पेपर के लीक हुए पेपर शिक्षा संकुल में रखे गए थे. जिसके स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी पाराशर के पास थी. प्रवर्तन निदेशालय ने 10 जुलाई को परीक्षा संयोजक को गिरफ्तार किया था. 

गिरफ्तारी के बाद ED ने 3 दिन की कस्टडी हासिल की. आज कस्टडी अवधि समाप्त होने पर फिर पेश किया गया. अदालत में अवकाश होने के कारण न्यायाधीश के आवास पर पेश किया. CBI मामलों की विशेष अदालत क्रम संख्या 3, जयपुर सुनील रणवाह के आवास पर पेशी हुई. प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता शैलेंद्र अग्रवाल ने पैरवी की. जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है. 

ED प्रदीप पाराशर के खिलाफ PMLA कानून में जांच कर रहा है. पेपर लीक से अर्जित कालेधन के उपयोग की जांच हो रही है. अब 27 जुलाई को अदालत में मामले की अगली सुनवाई होगी.