जयपुरः 10,000 करोड़ रुपए में बिजली की सूरत संवरेगी. सोलर एक्सपो में ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने बिजली तंत्र पर ध्यान नहीं दिया. नतीजन, बिजली उपलब्ध होने के बावजूद सप्लाई में दिक्कतें' आई.
#Jaipur: 10,000 करोड़ रुपए में संवरेगी बिजली की सूरत !
— First India News (@1stIndiaNews) July 8, 2024
सोलर एक्सपो में ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर का बड़ा बयान, कहा-'पिछली सरकार ने बिजली तंत्र पर नहीं दिया ध्यान...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @hlnagar @ml_vikas pic.twitter.com/36lfwvMwLn
लेकिन हम पर्याप्त बिजली की उपलब्धता के साथ ही ध्यान' दे रहे है. बिजली तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए बड़ी योजना' बनाई जा रही है. 10,000 करोड़ की यह योजना केन्द्र को भिजवाई जा रही है. केन्द्र की RDSS योजना के तहत फण्ड लेकर सिस्टम' सुधारेंगे.