VIDEO: अंता की जंग, बीजेपी का मंथन, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया पर खेला दांव, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है.कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया पर दांव खेला है.वहीं बीजेपी में टिकट को लेकर मंथन जारी है.कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवार का चयन होगा. अंता के मतदाता अपने नए विधायक का चयन करने को तैयार हैं.यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट ने तीन बार राजस्थान सरकार को मंत्री दिए है.मंत्री रह चुके प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.बीजेपी ने अभी फैसला नहीं किया गया है.कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवार चयन पर फैसला होगा.हाड़ौती का अंता कई मायनों में खास है यहां के सियासी मिजाज को झालावाड़ से आने वाली हवा और कोटा से आने वाली घटाएं प्रभावित करती है.बीजेपी में प्रमुख नामों पर मंथन शुरू हो गया है.

बीजेपी में इन नेताओं के नाम पर मंथन:
-पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी
-पूर्व विधायक नरेंद्र नागर
-आनंद गर्ग पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष
-पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा की पत्नी भगवती 
-पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन
-स्वर्गीय रघुवीर सिंह कौशल के पौत्र औरअंता प्रधान प्रखर कौशल

जातीय समीकरण:
-मीणा,माली,दलित और धाकड़ वोट निर्णायक 
-ब्राह्मण और वैश्य वर्ग यहां सियासी महत्व 
-मुस्लिम और दलित कांग्रेस के परंपरागत वोट कहे जाते है
-दलित और मीणा वोटो में सेंध पहुंचाती है कांग्रेस को नुकसान

अंता सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक कॉमन फैक्टर रहा है- दोनों पार्टियों ने इस सीट पर कई बार बाहरी नेताओं को उतारा है.बीजेपी ने प्रभुलाल सैनी और कंवरलाल मीणा जैसे बाहरी नेताओं को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया जैसे मजबूत स्थानीय चेहरों पर दांव लगाया.ऐसे में स्थानीय का मुद्दा बीजेपी में गूंज रहा.बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे फैक्टर यहां अहम वे झालावाड़ से विधायक और उनके पुत्र झालावाड़ बारां सीट से सांसद है.इसलिए मदन राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे जी से पूछ कर निर्णय करेंगे.