जयपुर: अंता उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस को काफी पसीना बहाना पड़ेगा.क्योंकि बीजेपी सरकार में उपचुनाव जीतने का फैक्टर औऱ स्कोर उसके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है. भाजपा सरकार में अब तक हुए सात उपचुनाव में कांग्रेस को महज एक सीट हासिल हुई.वहीं भाजपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की. अंता उपचुनाव के चलते राजस्थान की सियासत फिर गरमा गई है.दोनों ही दल चुनावी जंग जीतने की कवायद में जुट गए हैं, लेकिन कांग्रेस के सामने अंता उप चुनाव को जीतना बड़ा कठिन साबित हो सकता है.क्योंकि अब तक हुए उपचुनाव में भाजपा ने एक तरफ से क्लीन स्वीप किया है.वहीं कांग्रेस ने उल्टा अपनी तीन सीटों को और खो दिया, ऐसे में कांग्रेस को अंता उपचुनाव का मैदान फतह करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
अंता विधानसभा उपचुनाव की जंग:
-कांग्रेस को जंग जीतने के लिए करनी होगी काफी मेहनत
-भजनलाल सरकार में उपचुनाव का ट्रैक रिकॉर्ड कांग्रेस के पक्ष में नहीं
-भाजपा सरकार में अब तक हुए टोटल 7 विधानसभा उपचुनाव
-खींवसर,झुंझुनूं,दौसा,चौरासी,रामगढ़,सलूंबर औऱ देवलवी-उनियारा सीट पर हुए चुनाव
-भाजपा ने 5 सीटों पर उपचुनाव में की शानदार जीत दर्ज
-कांग्रेस को मिली सिर्फ दौसा सीट पर जीत
-चौरासी सीट गई बीएपी पार्टी के खाते में
-उपचुनाव में 7 में से 4 सीट थी पहले कांग्रेस के पास
-जिसमें तीन सीट निकल गई उपचुनाव में कांग्रेस के हाथ में से
तो आपने देखा उपचुनाव जीतने का ट्रेक रिकॉर्ड भाजपा के पक्ष में साफ दिखाई दे रहा है.जाहिर सी बात है कि सत्ता में रहने के चलते हर समीकरण साधने में भाजपा को ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.ऐसे में कांग्रेस पार्टी को हर एंगल से उप चुनाव लड़ने का जतन करना होगा.लिहाजा कांग्रेस ने इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी देने का प्लान बनाया है.इसके लिए सांसदों औऱ विधायकों को उप चुनाव के रण में उतारा जाएगा.वहीं कईं चुनाव संचालन कमेटियों का भी गठन किया जाएगा.साथ ही पीसीसी वॉर रुम से पूरे उप चुनाव की पल पल की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
हालांकि उपचुनाव के परिणाम से सरकार की सेहत पर कोई सियासी असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इससे एक परसेप्शन सेट होगा.भाजपा अगर चुनाव जीतती है तो इसे सरकार के काम पर जनता की मुहर लगने के तौर पर पेश किया जाएगा.अगर कांग्रेस जीत जाती है तो उसे सरकार को घेरने का मौका मिल जाएगा.लिहाजा कांग्रेस ने माइक्रोमैनेजमेंट के जरिए उपचुनाव की जंग जीतने की रणनीति का खाका तैयार किया है.
अंता विधानसभा उपचुनाव की जंग
-कांग्रेस को उपचुनाव जीतने के लिए करनी होगी काफी मेहनत
-भाजपा सरकार में उपचुनाव जीत का ट्रेक रिकॉर्ड कांग्रेस के पक्ष में नहीं
-अब तक हुए 7 उपचुनाव में बीजेपी ने जीती 5 सीट
-एक-एक सीट पर कांग्रेस औऱ बाप पार्टी को मिली जीत
-कांग्रेस को सिर्फ दौसा सीट पर हुई जीत नसीब
-उपचुनाव में 7 में से 4 सीटें थी कांग्रेस के पास
-माइक्रो मैनेजमेंट के साथ सीनियर नेताओं की फौज उतारेगी कांग्रेस मैदान में