हिंडौन शहर का सबसे बड़ा बांध जलसेन हुआ लबालब, प्रभावित होने वाले परिवारों को पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थान

हिंडौन शहर का सबसे बड़ा बांध जलसेन हुआ लबालब, प्रभावित होने वाले परिवारों को पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थान

हिंडौन शहरः हिंडौन शहर में भारी बारिश से हाल बिगड़ गए है. शहर का सबसे बड़ा बांध जलसेन लबालब हो गया है. जलसेन बांध का पानी ओवरफ्लो होने से बांध के टूटने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने बांध की एक और सपाट तोड़ी है. 

बांध के पीछे की तरफ से पानी की निकासी की जा रही है. पानी निकासी से प्रभावित होने वाले कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. प्रभावित परिवारों को भोजन, पानी एवं आवश्यक वस्तुओं का प्रबंध किया जा रहा है. जिला प्रभारी सचिव संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशन में कार्य हो रहा है. पानी से प्रभावित होने वाले अन्य परिवारों को भी जल्द ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा. तीसरे दिन भी आधे हिंडौन में अभी भी लगभग 3 फीट पानी भरा हुआ है. 

पानी निकासी के लिए पूरा प्रशासन पिछले 8 घंटे से शहर में घूम रहा है. शहर के खारी नाले के बीच में अवरोध बन रही दो पुलियाओं को क्षतिग्रस्त किया गया है. जेसीबी मशीन मंगाकर दुबे पाड़ा एवं अन्य एक और पुलिया क्रेक की गई है. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने मौके पर खड़े होकर दोनों पुलियाओं को क्रेक करवाया. इन दोनों पुलियाओं के क्रेक होने के बाद जल निकासी में और ज्यादा गति बढ़ सकती है. जिला कलेक्टर ने कहा कि नाले के आस-पास हो रहे सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने नगर परिषद एवं प्रशासन को निर्देश दिए है. 

60 घंटे बाद भी हिंडौन शहर के हालात नहीं सुधर रहे है. आधे शहर में अभी भी 3 फीट के करीब पानी भरा हुआ है. हजारों परिवार अभी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए है. लगभग 3 हजार दुकानदारों का लगभग 30 करोड़ का नुकसान हो गया है. उधर हिंडौन के आस-पास के किसानों का भी भारी नुकसान हो गया है. खेतों में जल भराव से फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है. जिला प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त सहित आला अधिकारी हर मौके को देख रहे है. जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक भी साथ में मौजूद है. हालांकि प्रशासन के प्रबंध करने के बाद भी कई परिवार पानी, भोजन को तरस रहे है. 

हिण्डौन में भारी बारिश के बाद सैकड़ों गांवों से हिण्डौन का संपर्क कट गया है. हिंडौन से संपर्क कटने के बाद गांव वाले मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. भारी बारिश के कारण हिंडौन से गंगापुर मार्ग भी पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है. हिंडौन के कटकड़ गांव के पास गंगापुर मार्ग की पुलिया पूर्ण रूप से  क्षतिग्रस्त हो गई है.