वो 16 सीटें जिसने कांग्रेस को हरियाणा की सत्ता में आने से रोका ! निर्दलीय और विद्रोहियों ने बदला कांग्रेस का गेम प्लान

वो 16 सीटें जिसने कांग्रेस को हरियाणा की सत्ता में आने से रोका ! निर्दलीय और विद्रोहियों ने बदला कांग्रेस का गेम प्लान

जयपुरः हरियाणा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है. राज्य में बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई है. और लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. वो 16 सीटें जिसने कांग्रेस को हरियाणा की सत्ता में आने से रोका. 

यहां निर्दलीय और विद्रोहियों ने कांग्रेस का गेम प्लान बदला. बाढडा में कांग्रेस लगभग 7 हजार वोटों से हारी. इस सीट पर निर्दलीय सोमवीर 26 हजार 730 वोट ले गए. दादरी में कांग्रेस मात्र 3 हजार 713 वोटों से हारी. इस सीट पर दो निर्दलीय 3-3 हजार वोट ले गए. 

गोहाना, होडल, कालका, महेंद्रगढ़, राई, सफीदों, समलखा, सोहना, तोशाम का भी यही हाल है. उचान कलां में कांग्रेस केवल 32 वोटों से हारी. इस सीट पर निर्दलीय और JJP मिलकर 50 हजार से अधिक वोट ले गए. रानियां में कांग्रेस को निर्दलीय से पराजय मिली.