नई दिल्लीः 23 सिंतबर से एशियन गेम्स का आयोजन होना है. जिसका फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जायेगा. इससे पहले एशियन गेम्स के लिए पुरुष और महिला टीम की कैंप बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में लगाया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक पुरुष टीम का 12 दिन और वुमन टीम की 4 दिन का कैंप लगाया जाएगा.
तीसरी बार एशियन गेम्स में शामिल होने जा रही इंडियन टीम को वीवीएस लक्षमण की निगरानी में सफल कैंप करना है. इसमें मेंस टीम के लिए 12 सितंबर से कैंप शुरू होगा. जो कि 24 सितंबर तक चलेगा. जबकि महिलाओं का कैंप 13 सितंबर से 16 सितंबर के बीच होगा. वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में इस कैंप को खिलाड़ी पूरा करेंगे. जहां खिलाड़ी की फिटनेस से लेकर वीक जोन पर काम किया जायेगा. हाल ही में कुछ दिन पहले ही एशिया कप की टीम भी एनसीसी में अपने कैंप का समापन करके गयी है.
इसके बाद महिला क्रिकेट टीम के मैच 19 से 27 सितंबर तक खेले जाएंगे. वहीं पुरुष क्रिकेट टीम के मैच 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत 22 सितंबर से क्वार्टर फाइनल से करेगी. वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का अभियान 5 अक्टूबर से क्वार्टर फाइनल से शुरू होगा.
एशियन गेम्स में पुरुष टीम का स्क्वाडः
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह.
एशियन गेम्स में महिला टीम का स्क्वाडः
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बरेड्डी