अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर मिल रही है. फर्जी दस्तावेज बना खुद को उत्तीर्ण बताने वाला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया. पहले परीक्षा में फेल हो गया था. तो दूसरे अभ्यर्थी के रोल नंबर से छेड़छाड़ कर दी.
#Ajmer: फर्जी दस्तावेज बना खुद को उत्तीर्ण बताने वाला अभ्यर्थी गिरफ्तार
— First India News (@1stIndiaNews) October 10, 2023
पहले परीक्षा में हो गया था फेल, तो दूसरे अभ्यर्थी के रोल नंबर से कर दी छेड़छाड़, वहीं RPSC के एक लेटर में भी कर दी थी छेड़छाड़, वहीं दस्तावेज सत्यापन...#RPSC @RPSC1 @AjmerpoliceR @shubhamjain8824 pic.twitter.com/G1iW6bEF8R
वहीं RPSC के एक लेटर में भी छेड़छाड़ कर दी थी. वहीं दस्तावेज सत्यापन के लिए RPSC पहुंच गया. RPSC ने सत्यापन के दौरान दस्तावेज फर्जी पाए.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया. अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र निवासी राहिल को गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.