जयपुर: राजस्थान खेल परिषद द्वारा हर साल संचालित होने वाले केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के प्रति अब खिलाड़ियों में लगाव कम हो गया है. ट्रेनिंग कैंप के गिरते स्तर और स्तरीय सुविधाएं नहीं मिलने के चलते अब खिलाड़ी इन कैंप से दूर होने लगे है. जयपुर में चल रहे कैंप के हालात भी ऐसे ही है.
खेल परिषद के ट्रेनिंग कैम्प का लगातार गिर रहा स्तर:
-खेल परिषद इस बार तय समय पर नहीं लगा पाई कैंप
-अधिकारियों की लापरवाही से माउंट आबू कैंप को रद्द करना पड़ा
-लंबी उहापोह के बाद जयपुर में ही लगाना पड़ा खिलाड़ियों का कैंप
-लेकिन जयपुर के कैंप से भी खिलाड़ियों का मोह भंग होने लगा है
-जयपुर में 17 खेलों में लग रहा है सेंट्रल ट्रेनिंग कैम्प
-खेल परिषद ने पहले 817 खिलाड़ी चयनित किये गए थे कैम्प के लिए
-लेकिन व्यवस्था में फेल होने के कारण परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या घटा दी
-परिषद ने 817 की जगह 380 खिलाड़ियों को बुलाया कैम्प में
-कैंप शुरू हुए एक सप्ता हुआ, लेकिन महज 271 खिलाड़ी ही पहुंचे ट्रेनिंग कैम्प में
-सिर्फ हैंडबॉल में सभी 30 खिलाड़ी आये है कैम्प के लिए
-एथलेटिक्स, तीरंदाजी, वॉलीबॉल व क्रिकेट में रुचि नहीं दिखी
-शायद खेल परिषद भी महज औपचारिकता के लिए लगा रही कैम्प
दरअसल खेल परिषद ने माउंट आबू का कैंप भी जयपुर में ही शिफ्ट कर दिया और जयपुर मे 17 खेलों के लिए 817 खिलाड़ी चयनित किए गए. इन खिलाड़ियों में खेल परिषद की विभिन्न खेल एकेडमी के खिलाड़ी भी शामिल थे. कैंप आयोजन में देरी हुई, तो जयपुर में इतने खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था खेल परिषद नहीं कर सकी. ऐसे में फिर एकेडमी के खिलाड़ियों को कैंप से हटा दिया गया और महज 380 खिलाड़ियों को ही कैंप के लिए बुलावा भेजा. खेल परिषद ने भले ही कैंप में खिलाड़ियों की संख्या कम कर दी, लेकिन ये खिलाड़ी भी रुचि नहीं दिखा रहे. जयपुर कैंप को शुरू हुए एक सप्ताह हो गया, लेकिन अभी तक महज 271 खिलाड़ी ही जयपुर पहुंच पाए है. कुछ खेलों में तो एक-दो खिलाड़ी ही कैंप के लिए आए. आपको भी इस कैंप की एक बानगी दिखाते हैं.
खेल परिषद के कैम्प से खिलाड़ियों की बेरुखी !:
-380 खिलाड़ी बुलाये परिषद ने, 271 खिलाड़ी ही पहुंचे
-वालीबॉल में 30 की जगह 19 खिलाड़ी आये
-महिला क्रिकेट में 10 खिलाड़ी बुलाये, महज एक खिलाड़ी आयी
-जूडो में 20 की जगह 11 खिलाड़ी आये कैम्प में
-एथलेटिक्स में 30 खिलाड़ी बुलाये, महज 12 ही आये
-तीरंदाजी में 20 कई जगह 6 खिलाड़ी आये कैम्प में
-कुश्ती में 25 कई जगह 12 पहलवानों ने रुचि दिखाई
-खो-खो में 30 की जगह 23 खिलाड़ी आ रहे ट्रेनिंग लेने
-क्रिकेट में 20 लड़कों को दिया बुलावा, सिर्फ 15 ही आए कैंप में
-बास्केटबॉल में चार खिलाड़ियों ने आने से मना किया
-बॉक्सिंग में 18 व फुटबॉल में 25 खिलाड़ी आए हैं कैंप में
-महिला खिलाड़ियों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई इस शिविर के लिए
-कुश्ती में 2, वेटलिफ्टिंग में 1 व तीरंदाजी में महज 2 महिला खिलाड़ी