देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत अब कहलाएगी आयुष्मान टावर ! चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

जयपुरः देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत का नाम बदला गया है. IPD टावर अब 'आयुष्मान' टावर कहलाएगा. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में इसको लेकर फैसला किया गया. बैठक के बाद मंत्री चिकित्सा मंत्री ने कहा कि IPD टावर का बदला गया नाम है. 

अब IPD टावर को आयुष्मान टावर के नाम से जाना जाएगा. इससे पहले इसका नाम IPD टावर रखा गया था लेकिन अब इसे बदला गया है. इसके साथ ही IPD टावर में अब कुल 1800 गाड़ियों की पार्किंग होगी. इसके लिए करीब 150 करोड़ रुपए की अतिरिक्त दरकार है. 

अतिरिक्त बजट के लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी को पत्र लिखा जा रहा है. IPD टावर से SMS की मौजूदा बिल्डिंग को जोड़ने के लिए स्काई वॉक-वे बनेंगे. 

Advertisement