110 दिन के हुए सोना-चांदी ! नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुआ था 10 मई को शावकों का जन्म

जयपुर: 110 दिन के सोना-चांदी हुए ! नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 10 मई को शावकों का जन्म हुआ था. एक शावक की 2 जून को मौत हो गई थी. इसी दिन दोनों शावकों को मां से अलग कर नेयो नेटेल केयर में शिफ्ट किया था.

CCTV की निगरानी में दोनों शावकों की राउंड द क्लॉक देखभाल चल रही है. डॉ.अरविंद माथुर के नेतृत्व में दोनों की चिकित्सकीय देखभाल चल रही है. दोनों जल्द ही कराल में शिफ्ट किए जाएंगे. सफेद शावक नर और गोल्डन शावक मादा  है.