जयपुर: 110 दिन के सोना-चांदी हुए ! नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 10 मई को शावकों का जन्म हुआ था. एक शावक की 2 जून को मौत हो गई थी. इसी दिन दोनों शावकों को मां से अलग कर नेयो नेटेल केयर में शिफ्ट किया था.
#Jaipur: 110 दिन के हुए सोना-चांदी !
— First India News (@1stIndiaNews) August 29, 2024
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुआ था 10 मई को शावकों का जन्म, एक शावक की 2 जून को हो गई थी मौत...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @ntca_india @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/BXrqF2dczx
CCTV की निगरानी में दोनों शावकों की राउंड द क्लॉक देखभाल चल रही है. डॉ.अरविंद माथुर के नेतृत्व में दोनों की चिकित्सकीय देखभाल चल रही है. दोनों जल्द ही कराल में शिफ्ट किए जाएंगे. सफेद शावक नर और गोल्डन शावक मादा है.