जयपुर : हाथी सवारी की बेतहाशा बढ़ी दरों को कम किया गया. 1 अक्टूबर से हाथी सवारी की बढ़ी हुई दरें लागू हुई थी. 1100 से सीधे ₹2500 हाथी सवारी की दर की गई थी. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ने तभी दरों को अव्यवहारिक बताया था.
दोगुनी से अधिक दरें बढ़ने से घरेलू पर्यटक हाथी सवारी से विमुख हो रहे थे. आज दरों में संशोधन को लेकर पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. हाथी सवारी की दर 2500 रुपए से घटाकर ₹1500 की गई.
#Jaipur: फर्स्ट इंडिया की खबर का बड़ा असर
— First India News (@1stIndiaNews) November 8, 2024
हाथी सवारी की बेतहाशा बढ़ी दरों को किया गया कम, 1 अक्टूबर से लागू हुई थी हाथी सवारी की बढ़ी हुई दरें...#RajasthanTourism @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/vdlscYjABn
हाथी मालिक को 1250 रुपए मिलेंगे. यात्रा अभिकर्ता को 90 रुपए मिलेंगे. हाथी प्रवेश शुल्क ₹50, हाथी स्थल सफाई शुल्क ₹20, हाथी कल्याण को ₹30 और हाथी गांव विकास को ₹60 मिलाकर कुल ₹1500 शुल्क होगा. दरों में कमी 15 नवंबर से प्रभावित होगी. ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स ने दरों में कमी का स्वागत किया.