IB 71 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, Vidyut jammwal ने लगाई जान की बाजी

IB 71 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, Vidyut jammwal ने लगाई जान की बाजी

मुंबई : विद्युत जामवाल (Vidyut jammwal) हमेशा ही फिल्मों में अपने हैरतअंगेज एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं और अब एक बार फिर वह एक्शन और एडवेंचर से भरी एक फिल्म आई बी 71 लेकर लौट रहे हैं जिसका ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज हो गया है. अंडर कवर ऑपरेशन की दुनिया को एक्सप्लोरर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

IB 71 के ट्रेलर में 1971 का भारत दिखाया गया है जब पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर देश पर हमला करने की नीति बनाई थी. एक्टर इस फिल्म में स्पाई एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो दुश्मन के सीक्रेट मिशन को फेल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि पाकिस्तान में भारत के 30 सोल्जर मिशन पर भेजे गए हैं. इसी बीच मुसीबत में गिरे हुए जवानों को देखकर खुफिया एजेंसी अपने हाथ पीछे करने की बात करती है लेकिन मिशन पर निकले विद्युत और उनके सैनिक अपनी और अपने देश की किस तरह से रक्षा करते हैं यह फ़िल्म में दिखाया जाने वाला है.

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है और गुलशन कुमार की कंपनी t-series और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर इसे प्रेजेंट कर रही है. इसे 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है.