राजस्थानः राजस्थान में मतदान संपन्न हो चुके है. इसके बाद से प्रत्याशियों की किस्मत कैद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के पहरे में रखा जा रहा है. इसी बीच कोटा जेडीबी कॉलेज में ईवीएम की सुरक्षा में लगे प्रहरी की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के मुताबकि हार्ट अटैक आने से प्रहरी नीरज की मौत हो गयी है.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान 25 नवंबर को समाप्त हो चुका है. इसके बाद अब 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के बीच रखा जा रहा है. इस दौर में आज कोटा के जेडीबी कॉलेज में EVM की सुरक्षा में लगे प्रहरी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से प्रहरी नीरज की मौत हो गयी है. नीरज सीआरपीएफ में तैनात था.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 25 नवम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. अब 3 दिसम्बर को मतगणना होगी. प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मतदान 75.45 फीसदी हुआ. इस बार महिलाओं ने पुरुषों से वोटिंग में बाजी मारी. जहां कुल पुरुष वोटर में से 74.53% ने वोटिंग की. तो वहीं कुल महिला वोटर में से 74.72% ने वोटिंग की.