जमवारामगढ़(जयपुर): दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर रफ्तार का कहर नजर आया. सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हुई. रतनपुरा गांव से पति के साथ बाइक पर महिला जा रही थी. तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी.
ट्रेलर चालक करीब आधा किमी तक महिला को घसीटते ले गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-148 पर चक्काजाम किया. रायसर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बस स्टैंड पर हादसा हुआ. रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ घटना स्थल के लिए थाने से रवाना हुए.
दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर नजर आया रफ्तार का कहर:
-सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत
-रतनपुरा गांव से पति के साथ बाइक पर जा रही थी महिला
-तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से मारी बाइक को टक्कर
-करीब आधा किमी तक महिला को घसीटते ले गया ट्रेलर चालक
-घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश
-आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-148 पर किया चक्काजाम
-रायसर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बस स्टैंड पर हुआ हादसा
-रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ घटना स्थल के लिए थाने से हुए रवाना