गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टैंपो को टक्कर, हादसे में  6 लोगों की मौके पर मौत

गोगुंदा: उदयपुर के गोगुंदा से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. गोगुंदा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने सवारियों से भरे टैंपो को चपेट लिया. हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन गंभीर घायल हो गए है. 

गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर रफ्तार का कहर दिखा.  ट्रेलर चालक मौके से फरार हुआ. बेकरिया पुलिस का जाब्ता, 108 व हाईवे टीम मौके पर पहुंची.  

पुलिस ने तीन शवों को देवला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सभी गंभीर घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल रैफर किया. ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के चलते हादसा हुआ.