दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर नजर आया रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने ट्रेलर के मारी टक्कर, 8 लोगों के मौत की सूचना

दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर नजर आया रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने ट्रेलर के मारी टक्कर, 8 लोगों के मौत की सूचना

जयपुरः जयपुर के जमवारामगढ़ में  बड़ा हादसा हुआ है. दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर से रफ्तार का कहर नजर आया है. बेकाबू होकर तेज रफ्तार कार ने ट्रेलर के टक्कर मार दी. ओवरटेक करने के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. 

हादसे में 8 लोगों की मौत होने की सूचना है. जबकि 2 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है. रायसर थाना क्षेत्र रतनपुरा क्रेशर के पास ये हादसा हुआ. जिसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हो गए.