राजस्थान में गर्मी के तेवर फिर से होने लगे तीखे, पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दिन में चली हीटवेव, आज से दिन के साथ-साथ रात में भी लू चलने की आशंका

राजस्थान में गर्मी के तेवर फिर से होने लगे तीखे, पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दिन में चली हीटवेव, आज से दिन के साथ-साथ रात में भी लू चलने की आशंका

जयपुर: राजस्थान में गर्मी के तेवर फिर से तीखे होने लगे. पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दिन में हीटवेव चली. आज से दिन के साथ-साथ रात में भी लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग का आज सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज होने का अनुमान है. कुछ शहरों में 30 डिग्री से भी ऊपर मिनिमम टेम्प्रेचर दर्ज हो सकता.

कल 25 शहरों में 40 डिग्री के पार अधिकतम तापमान हुआ. आज जैसलमेर में दिन-रात में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 29 और 30 अप्रैल को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 

लोगों को 1 मई बाद तेज गर्मी के इस दौर से राहत मिलने की संभावना है. 2 से 6 मई के बीच एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से मौसम बदलेगा. आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर चलने से भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद है. 

राजस्थान में गर्मी के तेवर फिर से होने लगे तीखे:
-पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दिन में चली हीटवेव
-आज से दिन के साथ-साथ रात में भी लू चलने की आशंका
-मौसम विभाग का आज सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज होने का अनुमान
-कुछ शहरों में 30 डिग्री से भी ऊपर दर्ज हो सकता मिनिमम टेम्प्रेचर 
-कल 25 शहरों में 40 डिग्री के पार हुआ अधिकतम तापमान 
-आज जैसलमेर में दिन-रात में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी 
-29 और 30 अप्रैल को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट
-लोगों को 1 मई बाद तेज गर्मी के इस दौर से राहत मिलने की संभावना
-2 से 6 मई के बीच एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से बदलेगा मौसम
-आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर चलने से भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद