जयपुरः आज से नौतपा का आरंभ हो गया है. सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से अगले नौ दिन तपन भरे रहेंगे. इस बार नौतपा अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा उग्र होगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान 46 डिग्री को पार कर सकता है.
जबरदस्त तपिश से सतर्क रहने की सलाह
जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में गर्मी का कहर बरपने लगा है. नौतपा के पहले ही दिन तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. जयपुर में बीते कुछ दिनों से गर्मी अपने चरम पर है. सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के समय चंद्रमा अपनी गति में होता है और यह स्थिति जलवायु को ज्यादा गर्म बना देती है. इस बार संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों सूर्य होने के कारण तापमान और अधिक रहेगा. तेज धूप, हवा में गर्मी और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है.
नौतपा का वैज्ञानिक आधार क्या है?
नौतपा वह समय है जब सूर्य अपनी स्थिति बदलते हुए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है. चंद्रमा भी अपनी गति में होता है. इसका ग्रीष्म ऋतु पर व्यापक प्रभाव पड़ता है.
नौतपा क्यों है खास?
1. नौतपा में तापमान का बढ़ना स्वाभाविक है जो गेहूं की पक्की फसल को सुखाने में सहायक होता है.
2. रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से भूमध्य रेखा पर गर्मी चरम पर पहुंचती है.