जयपुर: कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के लिए हाई कमान ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए. 25 पर्यवेक्षकों की AICC ने नियुक्ति की. राजस्थान के कई नेताओं को भी पर्यवेक्षक बनाया गया.
धीरज गुर्जर को औरंगाबाद का पर्यवेक्षक बनाया. कुलदीप इंदौरा को जमुई का ऑब्जर्वर बनाया गया. भजनलाल जाटव को कटिहार की जिम्मेदारी दी. रामलाल जाट को पूर्णिया का पर्यवेक्षक बनाया. कांग्रेस संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए.
आपको बता दें कि नेता विपक्ष राहुल गांधी की बिहार में चुनावी यात्रा आयोजित होगी. 17 अगस्त से राहुल गांधी मतदाता अधिकार यात्रा निकालेंगे. वोटर अधिकार यात्रा बिहार के 23 जिलों से गुजरेगी.
यात्रा की शुरुआत रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से होगी. इसका समापन 1 सितंबर को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. यात्रा के दौरान राहुल गांधी कई जगह सभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के अन्य दलों के नेता भी यात्रा को जॉइन करेंगे.
कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर:
-बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के लिए हाई कमान ने किए पर्यवेक्षक नियुक्त
-25 पर्यवेक्षकों की AICC ने की नियुक्ति
-राजस्थान के कई नेताओं को भी बनाया गया पर्यवेक्षक
-धीरज गुर्जर को औरंगाबाद का बनाया पर्यवेक्षक
-कुलदीप इंदौरा को जमुई का बनाया गया ऑब्जर्वर
-भजनलाल जाटव को दी कटिहार की जिम्मेदारी
-रामलाल जाट को पूर्णिया का बनाया पर्यवेक्षक
-कांग्रेस संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने जारी किए आदेश