डूंगरपुर: प्रयागराज से लौट रहे डूंगरपुर जिले के सागवाडा के श्रद्धालुओं की एक जीप की बारां जिले के शाहबाद नेशनल हाइवे पर ट्रोले से टक्कर हो गई. हादसे में क्रूजर जीप सवार पति-पत्नी सहित 3 लोगो की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए. गंभीर 5 घायलों को कोटा के लिए रेफर किया गया है,जबकि अन्य घायलों का शाहबाद अस्पताल में उपचार जारी है. सभी लोग प्रजापति समाज के थे.
जानकारी के मुताबिक डूंगरपुर जिले के सांगवाडा निवासी जगदीश प्रजापत, भरत प्रजापत ओर मोहनलाल प्रजापत अपनी परिवार के साथ 21 फरवरी को सांगवाडा से एक क्रूजर जीप लेकर प्रयागराज महाकुम्भ में गए थे. वहीं प्रयागराज से लौटते समय आज सुबह नेशनल हाईवे नंबर 27 पर फरेदुआ पाजन टोरी गांव के पास ट्रोले से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जीप सवार लोगों के हाथ, पैर, सिर ओर शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई.
मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने जीप में फंसे घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना में जीप सवार जगदीश पुत्र हीरालाल निवासी सांगवाड़ा, भरत पुत्र कचरा उम्र 45 साल निवासी टामरिया, अमृत पुत्र भरत उम्र 40 साल निवासी टामटिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिनके शव अस्पताल मोर्चरी में रखवाए गए है. वहीं हादसे में देवांगी प्रजापत , फाल्गुनी प्रजापत , जशोदा , तुलसी , मोहनलाल , सोनिका , ममता , क्रिश , ड्राइवर निलेश घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी के बाद परिजन डूंगरपुर से शाहबाद के लिए रवाना हो गए है.