PM आवास पर चल रही बैठक खत्म, संभावित मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-शपथ के बाद काम पर जुट जाएं

PM आवास पर चल रही बैठक खत्म, संभावित मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-शपथ के बाद काम पर जुट जाएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संभावित मंत्रियों की बैठक हुई. संभावित मंत्रियों को PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि शपथ के बाद काम पर जुट जाएं. 100 दिन एजेंडे को जमीन पर उतारना है. 5 साल के रोडमैप पर जुट जाए. लोगों को NDA पर भरोसा, उसे और मजबूत करना है. साल 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य है. देश के लिए काम करने के लिए शुभकामनाएं दी. पेंडिंग योजनाओं को जल्द पूरा करना है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में मिले एनडीए को बहुमत के बाद आज नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आज प्रधानमंत्री के साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. आको बता दें कि संभावित मंत्रियों को पीएम आवास पर चाय पर बुलाया गया. संभावित मंत्रियों का पीएम आवास पहुंचना शुरू हो गया है. अमित शाह,जेपी नड्डा प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. गिरिराज सिंह,रामदास आठवले पीएम आवास पहुंचे. 

बी. संजय कुमार,जी. किशन रेड्डी पीएम आवास पहुंचे. रामनाथ ठाकुर,ललन सिंह पीएम आवास पहुंचे. निर्मला सीतारमण,जीतन राम मांझी पीएम आवास पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान,मनोहर लाल खट्टर,नित्यानंद राय, रवनीत बिट्टू,शोभा करंदलाजे पीएम आवास पहुंची. हरदीप सिंह पुरी,जितिन प्रसाद,अनुप्रिया पटेल पीएम आवास पहुंची.  नितिन गडकरी को फोन किया गया.  राजनाथ सिंह,प्रहलाद जोशी को फोन किया गया. 

अनुप्रिया पटेल,राम मोहन नायडू को फोन किया गया. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी,जीतनराम मांझी को फोन किया. जयंत चौधरी, एच.डी कुमारस्वामी को फोन किया गया. TDP के डॉ.चंद्रशेखर, चिराग पासवान के पास भी फोन आया. शिवराज सिंह चौहान,रामनाथ ठाकुर,ललन सिंह के पास भी फोन आया. पीयूष गोयल,सुदेश महतो,शांतनु ठाकुर के पास भी फोन आया. ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. जितेंद्र सिंह के पास भी फोन आया. अर्जुन राम मेघवाल के पास भी फोन आया. तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अन्नामलाई को भी फोन किया गया. मनोहर लाल खट्टर,रक्षा खडसे को भी फोन किया गया. प्रताप राव जाधव,रामदास आठवले को फोन किया गया. मनसुख मांडविया और अश्विनी वैष्णव के पास भी फोन आया. राव इंद्रजीत सिंह,किरेन रिजिजू के पास भी फोन आया.