जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पारा पहुंचा 55 डिग्री के पार, गाड़ी के बोनट पर सिक गई रोटी

जैसलमेरः गर्मी के तीखे तेवर ने हाल बेहाल कर दिया है. नौतपा की शुरुआत के साथ ही अब गर्मी और लू का प्रकोप शुरू हो गया है. जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पारा  55 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में इस कड़ी धूप और लू के बीच कड़ी मुस्तैदी के साथ BSF के जवान तैनात है. 

गर्मी की तीव्रता का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि वहां गाड़ी के बोनट पर ही रोटी सिक गई. वहीं BSF के जवानों ने धूप में पापड़ सेके. जिसको देख पता लगाया जा सकता है कि गर्मी के तेवर किस प्रकार अपने रंग दिखा रहे है. और ऐसी तपती धरती पर जवान मुस्तैदी के साथ तैनात है. 

बॉर्डर पर लगातार गर्मी का टॉर्चर बढ़ रहा है. फिर भी ऐसी गर्मी में सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात देश सुरक्षा में डट कर खड़े हुए है. 

राज्य में नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी ने गर्म तवे के समान रूप धारण कर लिया. जिसने आम जन का हाल बेहाल कर दिया है. तपती धरती के बीच प्रदेश में तापमान भी अर्द्ध शतक मार चुका है. गर्मी के प्रचंड तांडव को इस तरह देखा जा सकता है कि जिसमें सबसे ज्यादा तापमान फलौदी में पहुंच गया है. फलौदी में पारा 50 डिग्री पर पहुंच गया है.