पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू के असर से पारा उबल रहा, श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पारा पहुंचा 49.4 डिग्री पर 

जयपुर: पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू के असर से पारा उबल रहा है. श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पारा 49.4 डिग्री पर पहुंचा. श्रीगंगानगर में 91 साल में जून में दूसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड दर्ज किया गया. 14 जून 1934 को 50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड टेंपरेचर हुआ था. 

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे लू का असर रहेगा. पूर्वी राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिव होने से तापमान में गिरावट आएगी. उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर में 2 से 3 डिग्री पारा गिर सकता है. हफ्तेभर में प्री-मानसून बारिश में बढ़ोतरी होगी. परिस्थितयां अनुकूल हुई तो 7 से 10 दिन में मानसून प्रवेश कर सकता है. 

श्रीगंगानगर @49.4...:
-प्रदेश में गर्मी का रौद्र रूप
-पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू के असर से पारा उबल रहा 
-श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पारा पहुंचा 49.4 डिग्री पर 
-श्रीगंगानगर में 91 साल में जून में दूसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड 
-14 जून 1934 को 50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था टेंपरेचर 
-मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे रहेगा लू का असर 
-पूर्वी राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिव होने से तापमान में आएगी गिरावट 
-उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर में 2 से 3 डिग्री गिर सकता पारा 
-हफ्तेभर में प्री-मानसून बारिश में होगी बढ़ोतरी 
-परिस्थितयां अनुकूल हुई तो 7 से 10 दिन में मानसून कर सकता प्रवेश