रहमतों और बरकतों का माह-ए-रमजान शुरू, सुबह 5:08 बजे सेहरी के साथ शुरू हुआ पहला रोजा, पीएम मोदी ने रमजान की दी मुबारकबाद 

जयपुर: रहमतों और बरकतों का पवित्र महीना रमजान आज से शुरू हो गया है. सुबह 5:08 बजे सेहरी के साथ पहला रोजा शुरू हुआ, और आज का रोजा शाम 6:28 बजे इफ्तार के वक्त पूरा होगा.

कल से मस्जिदों में तरावीह की नमाज भी शुरू हो गई है, जो चांद दिखने के साथ शुरू होती है और चांद दिखने के बाद पूरी होती है. रमजान माह को तीन हिस्सों (अशरा) में बांटा गया है. पहले अशरे में रोजेदारों पर रहमतों की बारिश होती है, दूसरे अशरे में बरकतें और तीसरे अशरे में मगफिरत (क्षमा) की प्राप्ति होती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उम्मीद है रमजान समाज में सद्भाव और शांति लाएगा. यह पवित्र महीना चिंतन और भक्ति का प्रतीक है. रमजान का महीना हमें सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है.