मूवी धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाई के मामले में इन मूवीज को छोडा पीछे...

मूवी धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाई के मामले में इन मूवीज को छोडा पीछे...

इंटरनेट डेस्क: मूवी धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखाया . धुरंधर की आंधी में कई मूवीज उडती हुई नजर आई. मूवी ने कमाई के मामले में कई मूवीज का पीछे छोड दिया है. आपको बता दें कि आदित्य धर की स्पाई फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अब मूवी को बॉक्स ऑफिस पर 31 दिन बीत चुके हैं. इस पूरे माह में फिल्म की रफ्तार पर एक दिन भी ब्रेक नहीं लगा, जिसके चलते मूवी धुरंधर ने भारत में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इतना ही नहीं ये ऐसा करने वाली पहली हिंदी मूवी बन गई हैं. वहीं दुनियाभर में ये आंकड़ा 1200 करोड़ पार हो गया है, जिसके चलते अब पुष्पा 2 को भी कमाई के मामले में धुरंधर ने पीछे छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक धुरंधर ने 31 दिनों में 772.25 करोड़ की कमाई हासिल की है.  जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1201.5 करोड़ के पार का है. वहीं इंडिया ग्रॉस 926.5 करोड़ है. 

गौरतलब है कि मूवी धुरंधर की लोकप्रियता इस बात से लगा सकते हैं कि इस मूवी के बाद जितनी भी मूवीज रिलीज हुई हैं, वह सब बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई हैं. इन फिल्मों में अंखड़ा 2, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और इक्कीस जैसी मूवीज के नाम के शामिल हैं. 

मूवी धुरंधर के सामने इन सभी मूवीज की एक भी नहीं चली है और यह पाई-पाई के लिए तरसी हैं. अब देखना ये भी दिलचस्प रहेगा कि धुरंधर का धमाल और कितने दिनों तक जारी रहेगा. इस मूवी में अभिनेता रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं. खास तौर पर अक्षय खन्ना के रहमान डकैत किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.