भारतीय न्याय प्रणाली के नए युग का एक जुलाई से आगाज, तीनों नए आपराधिक कानून होंगे लागू, केंद्र सरकार ने अधिसूचना की जारी

नई दिल्लीः भारतीय न्याय प्रणाली के नए युग का एक जुलाई से आगाज होनो जा रहा है. सरकार ने 3 नए आपराधिक कानून लागू होने की तारीख का एलान किया है. 1 जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू होंगे. अंग्रेजों के जमाने की IPC अब भारतीय न्याय संहिता होगी. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है. 

भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 सहित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे. अब हत्या की धारा 302 के स्थान पर धारा 101 होगी. और वहीं दुष्कर्म की धारा 376 अब धारा 63 होगी. धोखेबाजी की भी धारा 420 के स्थान पर अब धारा 316 होगी. 

1860 में बने इंडियन पीनल कोड की जगह अब भारतीय न्याय संहिता-2023 होगा. 1898 में बने CRPC की जगह अब भारतीय सुरक्षा नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 होगा. 1872 में बने इंडियन एविडेंस कोड की जगह अब भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 होगा.