नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव के 6 चरणों के समाप्त हुए मतदान के बाद अब बारी 7वें और आखिरी चरण की है. 1 जून को 7 वें चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर आज शाम को चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार भी समाप्त हो जाएगा. 7 वें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए मतदान होगा.
आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीट वाराणसी, वहीं प. बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, बिहार की पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती चुनाव मैदान में है. ऐसे में प्रचार के बाकी बचे घंटों के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंकी दी है.
7 वें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए मतदान होगा.इसमें बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, ओडिशा की 6,पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 और केंद्र शासित चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है. जिसपर मतदान होना है.