VIDEO: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का थमा शोर, अब शहर की सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनातगी

जयपुर (सत्यनारायण शर्मा): लोकतंत्र के महापर्व के लिए किए जाने वाले चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया है.अब शहर की सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनातगी कर दी गई है.शहर में भयमुक्त मतदान के लिए करीबन हजार सशस्त्र पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों , अन्य सुरक्षा बलों की 27 कंपनियां, यूपी होम गार्ड और मोबाइल पार्टियों को तैनात कर दिया गया है.

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाने के लिए टीमें गाठित की गई है.शहर के 2 हजार 980 बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.

साथ ही प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से खास बातचीत की.