राजस्थान में लबालब बांधों का आंकड़ा पहुंचा 350 के पार, जयपुर संभाग के बांधों में 81.51 प्रतिशत पानी

राजस्थान में लबालब बांधों का आंकड़ा पहुंचा 350 के पार, जयपुर संभाग के बांधों में 81.51 प्रतिशत पानी

जयपुरः राजस्थान में लबालब बांधों का आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है. प्रदेश में इस मानसून अब तक 353 बांध लबालब हुए है. पिछले 24 घंटे के दौरान सात बांध लबालब हुए है. सूखे बांधों की संख्या घटकर 121 पर आ गई है. जबकि प्रदेश में 219 बांध आंशिक भरे हुए है. 

प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 83.59 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.51 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.79 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 68.81 प्रतिशत पानी आ गया है. 

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 94.24 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.37 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 60.78 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 60.89 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है.