नई दिल्लीः RCB का जश्न जानलेवा बन गया. पहली बार IPL चैंपियन बनी RCB का जश्न मातम में बदल गया. विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ उमड़ी. भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हुए है.
चश्मदीदों के मुताबिक जो गिरा, वो उठ ही नहीं पाया. भीड़ के चलते एंबुलेंस भी देर से पहुंची. लोग घायलों को सड़क पर ही सीपीआर देते रहे. मृतकों में सभी की उम्र 13 से 33 साल के बीच है.
इन सबकी मौत सिर, रीढ़, पेट में गंभीर चोट लगने से हुई. सरकार मान रही कि स्टेडियम के बाहर 3 लाख से ज्यादा लोग आए थे. ऐसे में भगदड़ मच गई.