जयपुर: HMPV वायरस की दस्तक से देशभर में चिंता बढ़ गई है! कर्नाटक में दो और गुजरात में एक बच्चा संक्रमित मिला. नए वायरस के केस मिलने की खबर से राजस्थान समेत देशभर में अलर्ट जारी किया गया. वायरस के संक्रमित मरीज में वैश्वविक महामारी कोविड 19 जैसे ही लक्षण दिखते हैं.वायरस सर्वाधिक छोटे बच्चों को निशाना बनाता है, जिससे स्प्रेड की आशंका ज्यादा है.
वायरस से संक्रमित मरीज में शुरुआत में खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहने और गले में खराश जैसी दिक्कत दिखती,जो बाद में निमोनिया/ब्रोंकाइटिस में तब्दील हो सकती है. इस मामले में जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ.रवि प्रकाश माथुर ने फर्स्ट इंडिया से बातचीत की. डॉ माथुर ने HMPV वायरस को लेकर कहा कि प्रदेश में अलर्ट जारी किया जा चुका है. हालांकि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, प्रदेश में इस वायरस की जांच की सुविधा है.
HMPV वायरस की दस्तक से देशभर में अलर्ट जारी किया गया. चिंता इसलिए क्योंकि ये कोविड की तरह ही 'Behave' करता है. HMPV वायरस के साथ सबसे बड़ा खतरा यह है कि ये निमोनिया भी करता है. निमोनिया एक ऐसी बीमारी है जो बच्चों की मौत का कारण बन सकती है. यह वायरस एक से दूसरे बच्चे में तेजी से फैलता है. जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, वह वायरस के संपर्क में आने के बाद ज्यादा बीमार पड़ सकते हैं.
HMPV एक प्रकार का ऐसा वायरस है, जो सांस की नली में प्रवेश करके लंग्स तक जाता है. कोविड भी बिल्कुल ऐसा ही था, दोनों वायरस के लक्षण भी एक जैसे ही हैं. हालांकि HMPV वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है. इस वायरस से संक्रमित होने के बाद सबसे आम लक्षण खांसी है, जो अक्सर बलगम के साथ होती है. इसके साथ हल्का बुखार भी आता है,संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं. इसमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है,जो अक्सर सीने में दर्द के साथ होती है.