TMC, कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ पर टिकी हुई, मोदी बोले- संदेशखाली के दोषियों को जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी

बंगालः लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा. पिछले 10 सालों में देश ने पहली बार पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का मॉडल देखा है. आज दुनिया कहती है मजबूत नेता है. 

यह 10 साल में जो विकास हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है. अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है. अभी तो हमें देश को, पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है. मेरे विरोधी कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है, मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है, भाजपा ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वह TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा थी. भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह संदेशखाली के दोषियों को सज़ा दिलवाकर ही रहेगा, उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी. 

TMC कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ, भ्रम और अपप्रचार पर टिकी है. INDI गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है, यहां TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में ये एक साथ रहते है. 

मोदी ने आगे कहा कि यह TMC के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए. इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है. आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए.