राजस्थान में बारिश का दौर जारी, पांचना बांध के खोले दो गेट, जवाई बांध का जल स्तर पहुंचा 36 फीट

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, पांचना बांध के खोले दो गेट, जवाई बांध का जल स्तर पहुंचा 36 फीट

जयपुरः करौली के पांचना बांध से पानी की जल निकासी जारी है. बांध में वाटर इनफ्लो बढ़ने पर रात से दो गेट खोले हुए हैं. बांध से 4 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध के गेट नंबर 3 और 4 डेढ़-डेढ़ फीट तक खुले हुए हैं. कैचमेंट एरिया में बारिश के चलते वाटर इनफ्लो भी 4000 क्यूसेक है. आज बांध का जलस्तर 258 मीटर पहुंचा है. 24 जुलाई को इनफ्लो थमने और जलस्तर 257.80 मीटर होने पर गेट बंद किए गए थे. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता,AEN वीर सिंह,JEN भवानी सिंह नजर रखे हैं. 

जवाई बांध का जल स्तर 36 फीट पुहंचाः
जोधपुर संभाग के जवाई बांध में पानी की आवक जारी है. जवाई बांध का जल स्तर 36 फीट पहुंच गया है. सहायक सेई बांध से हो रही आवक के चलते गेज में बढ़ोतरी हुई है. बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट,बांध 25.25 फीट खाली है. 24 घंटे में सुमेरपुर में 27 मिमी,जवाई कमांड क्षेत्र में 34 मिमी और तखतगढ़ में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अधिशासी अभियंता राज भंवरायत,सहायक अभियंता अक्षय कुमार, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया जवाई बांध के गेज पर नजर बनाए हैं. 

बांध पर चली चादरः
छीपाबड़ौद में लगातार बारिश का दौर जारी है. ल्हासी बांध के गेट खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है. बांध के तीनों गेट खोलकर 3690.94 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. दूसरी ओर उतावली बांध पर चादर चली है. उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल ने ग्रामीणों से अपील की है नदी किनारे न जाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. 

दो गेट खोलकर का जा रही पानी की निकासीः
झालावाड़ जिले भर में बारिश का दौर जारी है. कालीसिंध डैम के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. 15,928 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. दो-दो मीटर तक गेट खोले गए. छापी डैम का भी एक गेट खोलकर 1550 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. 

बीसलपुर बांध के दो गेट खोलेः
बीसलपुर बांध का दूसरा गेट भी खोला गया है. अब बीसलपुर बांध के दो गेट खोल कर जल निकासी की जा रही है. बांध के गेट नंबर 10 और 11 से बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. गेट नंबर 10 को 2 मीटर खोल कर 12020 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. गेट नंबर 11 को 1 मीटर खोल कर 6010 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध के जल संग्रहण क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते पानी की आवक बढ़ी है. बांध में डाई नदी से भी पानी की आवक हो रही है. त्रिवेणी नदी के गेज में भी लगातार इजाफा हो रहा है. त्रिवेणी करीब 2.90 मीटर के गेज पर बह रही है. दोनों गेटों से फिलहाल 18020 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है. बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर को 1100 MLD की पेयजल सप्लाई की जा रही है. बांध से एक करोड़ से भी ज्यादा की आबादी की प्यास बुझती है.