जयपुरः राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 75.33 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. पिछली 27 जुलाई से बांधों में करीब 35.72 प्रतिशत पानी अधिक पहुंच गया है. इस मानसून अब तक बांधों में कुल भराव क्षमता का 32 प्रतिशत पानी आया. पिछले 24 घंटे के दौरान 356.22 एमक्यूएम पानी की आवक हुई. इस मानसून अब तक 226 बांध लबालब हो चुके है.
जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.47 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.59 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.25 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.04 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 74.63 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 48.03 प्रतिशत पानी आ गया है.
226 बांध इस मानसून लबालबः
पिछले 24 घंटे के भीतर 22 बांध लबालब हुए है. प्रदेश के 226 बांध इस मानसून लबालब हुए. जुलाई में टूटे बांधों के लबालब होने का रिकॉर्ड है. जयपुर जिले के 9 बांध अब तक लबालब हो चुके है. अजमेर जिले के 36 बांध अब तक लबालब हो चुके है.