लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 109.90 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंद

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 109.90 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंद

मुंबई: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बजट पेश होने के बाद से गिरावट का सिलसिला जारी है. BSE सेंसेक्स 109.90 अंक की गिरावट के साथ 80,039.80 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 7.40 अंक फिसलकर 24,406.10 पर क्लोज हुआ. ऑटो, फार्मा, एनर्जी, मीडिया, इंफ्रा हेल्थकेयर शेयर में तेजी दिखी, जबकि बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, FMCG, आईटी शेयरों में गिरावट दिखी.

लगातार चौथे दिन भी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. ग्लोबल मार्केट में मचे कोहराम का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी नजर आया. शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर ओपन हुआ. सेंसेक्स 600 अंक टूटकर 79600 के नीचे खुला तो बैंक निफ्टी ने भी झटका दिया. 

बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार गिरावट बाजार को लेकर नीचे आया. BSE का सेंसेक्स 606.77 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 79,542 पर खुला. निफ्टी की शुरुआत 182.55 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,230 पर हुई. बाजार खुलने के पांच मिनट बाद निफ्टी में 200 अंकों तक की गिरावट देखी गई.