माउंट आबू के तापमान में गिरावट लगातार जारी, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री

माउंट आबू के तापमान में गिरावट लगातार जारी, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री

जयपुरः सर्दी अब अपने रंग दिखाने लगी है. लगातार गिरता पारा लोगों में ठिठुरन पैदा कर रहा है. ऐसे में माउंट आबू के तापमान में गिरावट लगातार जारी है. आज भी तापमापी का पारा जमाव बिंदु पर रहा. शहर का न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री रहा. सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई. शहर में आज हल्का कोहरा देखने को मिला. कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों की दिनचर्या में बदलाव हुआ है. देर से दिन की शुरुआत शुरू हो रही है. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. 

पारा डबल से सिंगल डिजिट की ओरः
उदयपुर में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है, लोगों की धूजणी छूटने लगी है. लगातार तापमान में गिरावट के साथ ही अब पारा डबल से सिंगल डिजिट की ओर हुआ. लेकसिटी का तापमान हुआ 9.2 डिग्री, अब दिन के तापमान में भी गिरावट हो रही है. शाम 6 बजे बाद लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में रबी की फसल के लिए यह सर्दी कारगर हो रही है. 

सर्दी बढ़ने के आसारः
सीकर के फतेहपुर में भी रात के पारे में गिरावट जारी है. फतेहपुर-शेखावाटी का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री व 6 न्यूनतम तापमान डिग्री दर्ज हुआ. फतेहपुर-शेखावाटी में सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है. कृषि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में सर्दी बढ़ने के आसार, तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.